हम आम जनता
हम आम जनता – हम आम जनता
जो है सबसे सस्ता – जो है सबसे सस्ता
चुनावी वादों में बिन मोल बिकते हैं
नई सरकार आने तक खुशफहमी में रहते हैं
हाय री आम जनता, सरकारें तो बदली
पर तेरी किस्मत, वो कहां बदली
अब आम भी कहां, अमरूद भी कहां
तेरी किस्मत में तो पपीता भी नहीं
तू आम जनता है – आम जनता
हां, तू मुर्दा तो नहीं, पर जिन्दा भी नहीं
ना मुझ पर भड़कने से क्या होगा
अरे जिन्दा हो तो जिन्दा दिखो
तुम्हें तलवार चलाने कौन कहता
बस कलम ही काफी है, कुछ तो लिखो
तुम लिखो कि ये तुम्हारा अधिकार है
जनता की जनता के लिए चुनी हुई सरकार है
लिखो कि हमारे ‘कर’ का क्या किया
विकास देश का हुआ कि अपना किया
जो चुनाव से पहले तो बेकार थे
कभी पैदल तो कभी साइकल सवार थे
तुम लिखो कि वो कैसे कार-ओ-कार हैं
बंगले खजानों से कैसे माल-ओ-माल हैं
लिखो विकास गजब का हुआ जनाब है
जो पी रहे वो खून है हमारा, ना शराब है
‘शुभेश’ तुम लिखो,
तुम्हारी लेखनी रंग लाएगी कभी
क्या पता, मुर्दों में भी जान आएगी कभी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें