पहली नजर
पहली बार नजर भर देखा,मन अंदर से मचल हो बैठा ।
लंबे बाल हैं काले—काले,
लट बिखराये भाल सजाये ।।
दो नयना अति शीतल तारे,
दूर करे सारे अंधियारे ।
सजी संवरी वो सामने बैठी,
मेरे अंदर तक वो पैठी ।।
उस पल को अब कोस रहा हूं,
मन को अपने मसोस रहा हूं ।
पहले क्यों नहिं मैंने हां की,
मति मेरी भी गई कहां थी ।।
अब तो पल—पल दिवस है लगता,
याद में उनकी दिन है कटता ।
उनकी बोली मधुर है ऐसी,
शहद मिलायी गई हो वैसी ।।
निशि दिन मधुरपान मैं करता,
याद में उनके सपने बुनता ।
अच्छा लगे न कुछ भी यारा,
कब होगा दीदार तुम्हारा ।।
प्रतिपल सोचे यही 'शुभेश'
इंतजार होंगे कब ये शेष ।।
~~~शुभेश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें